CG-नर्स की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नर्स को रौंदा…फिर जो हुआ…आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम…शराबी ड्राइवर को बांधकर किया ये हाल….

Traumatic death of CG-nurse: The speeding truck trampled the scooty-riding nurse…then whatever happened CG Accident जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने नर्स को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

CG-नर्स की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नर्स को रौंदा…फिर जो हुआ…आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम…शराबी ड्राइवर को बांधकर किया ये हाल….
CG-नर्स की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नर्स को रौंदा…फिर जो हुआ…आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम…शराबी ड्राइवर को बांधकर किया ये हाल….

Traumatic death of CG-nurse: The speeding truck trampled the scooty-riding nurse…then whatever happened

रायगढ़। CG Accident जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने नर्स को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

 

बता दें कि मृतिका प्रियंका रात्रे ग्राम बासीन बहरा की रहने वाली थी। वह पैदल कहीं जा रही थी, तभी ग्राम कोतरी के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 8444 ने नर्स को कुचल दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है, कि ट्रक तेज रफ्तार में था और युवती को अपने चपेट में ले लिया जिससे दुर्घटना घटी। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाइने की प्रयास कर रही हैं।

 

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जाम चला। इस बीच ड्राइवर को पीटा गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन जाम खुलवाने का प्रयास करती रही। लेकिन ग्रामीण लिखित में मृत युवती के नाम पर अस्पताल बनाने की मांग पर अड़े हुए थे। अंत में प्रशासन को लिखित में युवती के नाम पर अस्पताल बनाने का आश्वासन देना पड़ा। इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। 

 

शराब पीने के लिए रुका था ड्राइवर 

स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक सारंगढ़ के ही लोकल मालिक का है। रायगढ़ से माल लोड कर ले जा रहा था। कोतरी के पास ड्राइवर शराब पीने रुका था। जब शराब पीकर वह वापस आया तो उसने मुख्य मार्ग में जा रही नर्स को अपनी चपेट में ले लिया। मामले में ग्रामीण शराब दुकान को हटाने की मांग भी कर रहे हैं।