Train Ticket Refund : रेलवे काउंटर टिकट घर बैठे कैंसिल कैसे करें, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

Train Ticket Refund: How to cancel railway counter ticket sitting at home, see the complete process here... Train Ticket Refund : रेलवे काउंटर टिकट घर बैठे कैंसिल कैसे करें, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

Train Ticket Refund : रेलवे काउंटर टिकट घर बैठे  कैंसिल कैसे करें, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...
Train Ticket Refund : रेलवे काउंटर टिकट घर बैठे कैंसिल कैसे करें, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

Train Ticket Refund :

 

देश के कई इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं. जिसके परिणामस्वरूप लोग आगजनी भी कर रहे हैं. देश के कई इलाकों में लोगों ने विरोध करते हुए सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही कई ट्रेनों को भी आग के हवाले कर दिया है. (Train Ticket Refund)

कई ट्रेनें रद्द :

देश के कई इलाकों में अग्निपथ योजना को लेकर लोगों का आक्रोश थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण सोमवार को 500 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गईं, जिससे रेल परिचालन फिर से बाधित हुआ. रेलवे ने एक बयान में बताया कि 539 ट्रेन प्रभावित हुईं, 529 ट्रेन रद्द कर दी गईं, जिनमें 181 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन और 348 यात्री ट्रेन शामिल हैं. (Train Ticket Refund)

मिलेगा रिफंड :

वहीं ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ट्रेन रद्द होने के कारण अब यात्रियों को रेलवे की ओर से रिफंड भी मिलेगा है. वहीं यात्रियों को ये रिफंड क्लेम करना होगा. आइए जानते हैं आखिर कैसे यात्री रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं….(Train Ticket Refund)

क्या खाते में पैसा अपने आप आ जाएगा?

अगर आपने टिकट ऑनलाइन बुकिंग से खरीदी थी तो आपको इसके रिफंड के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको यह टिकट रिफंड अपने आप मिल जाएगा. ऐसे में आपको टीडीआर (टिकट जमा रसीद) दाखिल करने की जरूरत नहीं है. पैसा सीधे आपके खाते में आएगा. (Train Ticket Refund)

इन यात्रियों को TDR फाइल करने की जरूरत :

अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है या इस वजह से ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो आपको ट्रेन टिकट के पैसे का रिफंड आसानी से मिल जाएगा. हालांकि जिन लोगों ने रेलवे टिकट काउंटर से टिकट खरीदा है, उनको पैसे वापस लेने के लिए टीडीआर दाखिल करना होगा. (Train Ticket Refund)

टीडीआर फाइल करने की प्रक्रिया :

1. आप सबसे पहले https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर क्लिक करें.

2. इस लिंक में अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर, कैप्चा कोड डालें.

3. फिर Rules पर टिक करें.

4. फॉर्म भरते समय आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा. नीचे लिखें.

5. आगे आपको पीएनआर की पूरी जानकारी दिखाई देगी. रिफंड विकल्प पर क्लिक करें

6. एक कंफर्मेशन संदेश दिखाई देगा.

7. आखिर में बैंक डिटेल देने के बाद आपको पैसे वापस मिल जाएंगे. (Train Ticket Refund)