Train Ka Video: तेजी से चल रहे ट्रेन से अचानक बाहर गिर गया शख्स, फिर जो हुआ... आसपास खड़े लोग की कांप गई रूंह- देखें वीडियो...

Train Ka Video: The person suddenly fell out of the fast moving train, then what happened… people standing around were shaken – watch the video… Train Ka Video: तेजी से चल रहे ट्रेन से अचानक बाहर गिर गया शख्स, फिर जो हुआ... आसपास खड़े लोग की कांप गई रूंह- देखें वीडियो...

Train Ka Video: तेजी से चल रहे ट्रेन से अचानक बाहर गिर गया शख्स, फिर जो हुआ... आसपास खड़े लोग की कांप गई रूंह- देखें वीडियो...
Train Ka Video: तेजी से चल रहे ट्रेन से अचानक बाहर गिर गया शख्स, फिर जो हुआ... आसपास खड़े लोग की कांप गई रूंह- देखें वीडियो...

Train Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : जल्दबाजी के चक्कर में कोई बैलेंस खोकर गिर पड़ता है तो कोई भागकर ट्रेन पकड़ते समय हादसे का शिकार हो जाता है. अभी ट्रेन हादसे से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का चलती ट्रेन से नीचे गिर गया मगर उसे कुछ भी नहीं हुआ है. वो तुरंत उठकर खड़ा हो गया. वायरल हो रहा यह वीडियो यूपी के शाहजहांपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन का बताया जा रहा है. (Train Ka Video)

चलती ट्रेन से गिरा लड़का

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन तेज गति में चल रही है. उसकी स्पीड करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है. अचानक से फ्रेम में एक लड़का ट्रेन से गिरते हुए कैद हो जाता है. वो प्लेटफॉर्म पर पलटी मारते हुए काफी दूर तक जाता है और फिर खड़ा हो जाता है. ऐसा लगता है मानो उसे कुछ हुआ ही ना हो. इतनी स्पीड से चल रही ट्रेन से गिरकर भी लड़का बच गया है. (Train Ka Video)

यहां देखिए घटना का वीडियो-