Train Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 5 जुलाई तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट…
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इ




Train Canceled: Passengers please pay attention!
नया भारत डेस्क : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इसमें नॉन इंटरलोकिंग सहित अन्य काम किए जाएंगे। यह काम 02 से 05 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी ।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1) 02 से 05 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) 02 से 05 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।