Traffic Police Video: खास अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा पुलिसकर्मी... डांस कर ट्रैफिक को किया मैनेज... लोगों ने की सराहना... देखें वीडियो.....

Traffic Police Viral Video Uttarakhand Dehradun Traffic Police Jogendra Kumar controls the vehicular movement of traffic in a unique way: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उत्तराखंड के देहरादून में सिटी हार्ट अस्पताल के पास ट्रैफिक पुलिस के जवान के रूप में तैनात होमगार्ड जोगेंद्र कुमार को डांस करते हुए ट्रैफिक को रेगुलेट करते देखा जा सकता है. शेयर किए गए इस वीडियो में होमगार्ड जोगेंद्र कुमार डांस करते हुए ट्रैफिक को मैनेज करते देखे जा रहे हैं. 

Traffic Police Video: खास अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा पुलिसकर्मी... डांस कर ट्रैफिक को किया मैनेज... लोगों ने की सराहना... देखें वीडियो.....
Traffic Police Video: खास अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा पुलिसकर्मी... डांस कर ट्रैफिक को किया मैनेज... लोगों ने की सराहना... देखें वीडियो.....

Traffic Police Viral Video

 

Uttarakhand Dehradun Traffic Police Jogendra Kumar controls the vehicular movement of traffic in a unique way: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उत्तराखंड के देहरादून में सिटी हार्ट अस्पताल के पास ट्रैफिक पुलिस के जवान के रूप में तैनात होमगार्ड जोगेंद्र कुमार को डांस करते हुए ट्रैफिक को रेगुलेट करते देखा जा सकता है. शेयर किए गए इस वीडियो में होमगार्ड जोगेंद्र कुमार डांस करते हुए ट्रैफिक को मैनेज करते देखे जा रहे हैं. 

 

जोगेंद्र कुमार का इस तरह से डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. यूजर्स इसे रीट्वीट कर होमगार्ड जोगेंद्र कुमार की सराहना करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर रातों-रात छा गया है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे जोगेंद्र कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर हजारों व्यूज मिल गए हैं. 

देखें वीडियो