छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिका 50 रुपये किलो में टमाटर, खरीदने टूट पड़े लोग....
टमाटर की बढ़ती कीमत की वजह से लोग इसे कम खरीद रहे हैं, इस बिच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है.राजनांदगांव में टमाटर 50 रुपये किलो में दिया जा रहा है.




राजनांदगांव। इस बार प्याज नहीं बल्कि टमाटर लोगों की आंखों में आंसू ला रहे हैं. देश के कई शहरों में टमाटर की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में तो कई स्थानों पर टमाटर की कीमत 200 रुपये किलो पहुंच चुकी है। टमाटर की बढ़ती कीमत की वजह से लोग इसे कम खरीद रहे हैं, इस बिच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है.राजनांदगांव में टमाटर 50 रुपये किलो में दिया जा रहा है. यहां के समाजसेवी संगठन लायंस क्लब के सदस्यों ने लोगों को थोड़ी-बहुत राहत देने के मकसद से उन्हें 50 रुपये किलो की दर से 1000 किलो टमाटर बेचे गए.
दरअसल, राजनांदगांव जिले के लायंस क्लब ने टमाटर के बढ़ी कीमतों के बीच 50 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचकर लोगों को राहत देने की कोशिश की. 50 रुपये किलो में टमाटर मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग टमाटर खरीदने के लिए कतार में खड़े हो गए. सोमवार सुबह से ही यहां सैकड़ों लोगों की लाइन लग गई और मिनटों में 1000 किलो टमाटर बिक गए. इस बीच टमाटर खरीदने आए लोगो में अफरा-तफरी भी मच गई. इसके चलते थोड़ी देर के लिए बिक्री रोकनी पड़ी.