CG ब्रेकिंग : अनवर ढेबर को मिली राहत, हाईकोर्ट ने दी बेल, ED की जांच के बाद हिरासत में थे कारोबारी, जानिए क्या है पूरा मामला....
अनवर ढेबर को बड़ी राहत मिली है। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में फंसे अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। ईडी ने लंबी जांच के बाद उन्हें हिरासत में लिया था। मेडिकल ग्राउंड के आधार पर कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है।




रायपुर। अनवर ढेबर को बड़ी राहत मिली है। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में फंसे अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। ईडी ने लंबी जांच के बाद उन्हें हिरासत में लिया था। मेडिकल ग्राउंड के आधार पर कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। उन्हें किडनी और गालब्लैडर स्टोन की दिक्कत थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी शराब घोटाले से जुड़े आरोपितों को राहत दी थी ।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता मतीन सिद्धिकी और पुनीत बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि, अनवर ढेबर को अंतरिम जमानत मिल गई है। आपको बतातें चले कि, इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में इससे जुड़े आरोपियों को राहत दी थी। ED की ओर से छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला होने की बात कही थी। प्रवर्तन निदेशालय ने शराब कारोबारी अनवर ढेबर को शराब घोटाले में आरोपी बनाया था। साथ ही 13 हजार पन्नों की चार्जशीट भी पेश की गई थी। 2000 करोड़ शराब घोटाले का आरोप ED ने लगाया है।