निगम प्रशासन को नींद से जगाने एनएसयूआई ने शहीद स्मारक में किया द्वीप प्रज्वलित...

निगम प्रशासन को नींद से जगाने एनएसयूआई ने शहीद स्मारक में किया द्वीप प्रज्वलित...
निगम प्रशासन को नींद से जगाने एनएसयूआई ने शहीद स्मारक में किया द्वीप प्रज्वलित...

निगम प्रशासन को नींद से जगाने एनएसयूआई ने शहीद स्मारक में किया द्वीप प्रज्वलित...

अंधेरे में डूबा लालबाग शहीद स्मारक,चेतावनी के बाद भी निगम प्रशासन ने नहीं ली सुध...

   जगदलपुर : आज बस्तर जिला एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा जगदलपुर शहर के लालबाग में स्थित शहीद स्मारक में द्वीप प्रज्वलित किया गया...

विदित हो कि जगदलपुर शहर में भाजपा की सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं और शहर का हाल बेहाल हो चुका है..वही शहर के लालबाग स्थित शहीद स्मारक पूरा का पूरा अंधेरा में डूबा हुआ है और शहर की महापौर इस पर कोई सुध नहीं ले रही है न ही निगम व जिला प्रशासन ध्यान नही दे रहा है..साफ-सफाई का भी अभाव बना हुआ है। यहां लगाई गईं लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं। इस कारण शाम होते ही यहां अंधेरा पसर जाता है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है निगम प्रशासन व जिला प्रशासन का इस पर अनदेखी करना शहीदों का अपमान है।

शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य विगत दिनों पहले लालबाग स्थित शहीद स्मारक का निरीक्षण किया था, निरीक्षण के दौरान लगी कमियों को देखते हुए श्री मौर्य द्वारा निगम प्रशासन व शहर की महापौर को सोसल मीडिया के माध्यम से यहां की स्तिथि को अवगत भी कराया गया था परंतु शहीद स्मारक में न ही महापौर ने कोइ सुध ली और न ही निगम प्रशासन व जिला प्रशासन ने इसकी कोई जानकारी ली न ही ध्यान दिया, जिसको देखते हुए आज एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक पंहुचकर द्वीप प्रज्वलित किया गया...

द्वीप प्रज्वलित के दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे...