मलेरिया मुक्त अभियान को सफल बनाने व लोगों प्रोत्साहित करने नगर पंचायत अध्यक्ष ने खुद करवाई जांच...

To make the malaria-free campaign successful and encourage people, the city panchayat president himself got the investigation done.

मलेरिया मुक्त अभियान को सफल बनाने व लोगों प्रोत्साहित करने नगर पंचायत अध्यक्ष ने खुद करवाई जांच...
मलेरिया मुक्त अभियान को सफल बनाने व लोगों प्रोत्साहित करने नगर पंचायत अध्यक्ष ने खुद करवाई जांच...

 


कांकेर। पूरे प्रदेश में इन दिनों 16 मई से 16 जून तक मलेरिया मुक्त छतीसगढ़  टीबी, मोतिया बिंद एवं स्केबीज (खुजली) पहचान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत ग्रामीणों को लाभ भी मिल रहा छतीसगढ़ सरकार की इस योजना व सुविधाओं का लोगों पूरा लाभ मिले इसके तहत घर-घर पहुँच जांच किया जा रहा जिसके तहत भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में लगभग 4000 लोगों की जांच की जा चुकी है।

आरएचओ, हीरालाल साहू द्वारा बताया गया कि इस अभियान से जो शासकीय अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि छूट गए है उन्हें शासकीय कार्यालयों में जाकर जांच की जा रही है जिसमें तहसील कार्यालय, एसडीएसम कार्यालय, नगर पंचायत सहित सभी कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की जांच की गई।


इसी कड़ी में आज नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में भी जांच अभियान चलाया गया जहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी द्वारा खुद  जांच करवा लोगों प्रोत्साहित व जागरूक करने की पहल की इस दौरान नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग से
गंगा नेताम आरएचओ, हीरालाल साहू आरएचओ, भारती ठाकुर मितानिन का सहयोग रहा।