CG- 3 शिक्षक सस्पेंड: छात्राओं से छेड़छाड़... अश्लील VIDEO भी दिखाया... स्कूल में शराब का सेवन... संयुक्त संचालक ने की बड़ी कार्रवाई… आदेश जारी......
Three Teachers Suspended, Girl students molested, Obscene VIDEO shown, Mahasamund, Chhattisgarh




Three Teachers Suspended, Girl students molested, Obscene VIDEO shown
Mahasamund, Chhattisgarh : प्रमोद कुमार चन्द्राकर, शिक्षक एल.बी., महेन्द्र कुमार बघेल, सहायक शिक्षक एल. बी. और आसकरण साहू, शिक्षक एल. बी. शा.पू.मा.शाला छुरीडबरी, वि.ख. - बागबाहरा जिला - महासमुन्द को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। महेन्द्र कुमार बघेल, सहायक शिक्षक के विरूद्ध पालकगण एवं ग्रामवासी छुरीडबरी द्वारा की गई शिकायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द के माध्यम से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनसार उनके द्वारा बच्चों से अश्लील हरकतें करना एवं स्कूल में शराब का सेवन करने जैसी शिकायत सही पाई गई है।
प्रमोद कुमार चन्द्राकर, शिक्षक के विरूद्ध पालकगण एवं ग्रामवासी छुरीडबरी द्वारा की गई शिकायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द के माध्यम से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनसार उनके द्वारा लड़कियों से अश्लील व्यवहार करना एवं मोबाईल से अश्लील विडियो दिखाने जैसी शिकायत सही पाई गई है।
आसकरण साहू, शिक्षक के विरूद्ध पालकगण एवं ग्रामवासी छुरीडबरी द्वारा की गई शिकायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द के माध्यम से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनसार उनके द्वारा बालिकाओं से अश्लील भाषा का उपयोग करना एवं जाति सूचक गाली देने जैसी शिकायत सही पाई गई है। संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा तीनों शिक्षकों का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।