गृहलक्ष्मी योजना के उत्साह में हजारों महिलाओं ने वोरा निवास पहुंच किया कांग्रेस प्रवेश,वोरा ने भावुक होकर कहा शहर के मतदाताओं ने हमेशा पालकों की तरह दिया स्नेह...
Thousands of women reached Vora's residence in the enthusiasm of Grihalakshmi Yojana




प्रदेश में छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा के साथ ही दुर्ग समेत सभी विधानसभाओं में कांग्रेस और भी अधिक मजबूती प्राप्त कर रही है। सोमवार को युवा नेता हर्ष मेश्राम के नेतृत्व में हजारों महिलाओं व 300 से अधिक युवाओं ने वोरा निवास पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए वोरा पर विश्वास जताया। इस दौरान वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा भावुक नजर आए।
उन्होंने कहा कि इस शहर से उनका रिश्ता विधायक के रूप में रही बल्कि बेटे के रूप में है। बाबूजी द्वारा सर्व समाज के साथ बनाए गए पारिवारिक संबंध जीवन पर्यंत कायम रहेंगे जिसका नतीजा है कि हमेशा ही शहर वासियों ने उन्हें पालकों की तरह स्नेह प्रेम एवं आशीर्वाद दिया है। कांग्रेस पार्टी ही अपने वादों को पूरा कर सकती है । आज कई राज्यों में भाजपा की सरकार है लेकिन सर्वहारा वर्ग की खुशहाली केवल कांग्रेस शासित प्रदेशों में है।
15 साल तक बोनस के नाम पर धोखा देने और महज 1345 रु में धान खरीदने वाली भाजपा आज भूपेश सरकार की योजनाओं से घबराकर 3100 रु में धान खरीदी का वादा कर रही है प्रदेश की जनता भली भांति जानती है कि 15 लाख रु किन किन के खातों में आए, नोटबंदी से क्या हासिल हुआ। यह प्रदेश साम्प्रदायिक सौहाद्र और शांति का टापू है यहां जुमलों का कोई पूछने वाला नहीं । कांग्रेस की भरोसे की सरकार है और लगातार उपचुनावों में जीत इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस पर लगातार भरोसा बढ़ रहा है। वोरा ने कहा कि जिस तरह से आज माताओं एवं बहनों की भीड़ अपना आशीर्वाद देने उमड़ी है वह अभिभूत करने वाली है। 3 दिसंबर को तीन चौथाई से अधिक बहुमत के साथ पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, राजीव वोरा, राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, संजू धनकर, गौरव उमरे समेत भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।