पंडरिया के गांधी चौक में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत।

पंडरिया के गांधी चौक में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत।

पंडरिया - छत्तीसगढ़ शासन गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत राम सुंदर दास जी के पंडरिया आगमन पर गांधी चौक में आत्मीय स्वागत किया गया इस अवसर पर पंडरिया शहर के कांग्रेस जनप्रतिनिधि एवं शहर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया गौसेवा आयोग महंत जी के स्वागत अगुवाई में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता गौतम शर्मा, प्रदेश मजदूर प्रकोष्ठ संघ अध्यक्ष संजू तिवारी ,राजेन्द्र यादव ,खोवराम भास्कर , चन्द्रभान टण्डन , तुकाराम यादव ,शिवा बाँधवे , राकेश साहू , गोविंदा , इंद्रपाल ,पिंटू ,कृष्ण कुमार , दीपक साहू ,पक्कू धुर्वे के साथ बड़ी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।