CG -शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग : शिक्षकों के अच्छी खबर, काउंसिलिंग की तारीख हुई जारी, इस आधारों पर होगा पदांकन, सभी डीईओ को ये दिशा-निर्देश जारी....

शिक्षकों की पदोन्नति से जुड़ी एक बड़ी खबर है। दुर्ग संभाग में हिन्दी विषय के शिक्षक पद पर पदोन्नति के बाद पदांकन को लेकर काउंसिलिंग 9 फरवरी को होगी। ई और टी संवर्ग के लिए सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

CG -शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग : शिक्षकों के अच्छी खबर, काउंसिलिंग की तारीख हुई जारी, इस आधारों पर होगा पदांकन, सभी डीईओ को ये दिशा-निर्देश जारी....
CG -शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग : शिक्षकों के अच्छी खबर, काउंसिलिंग की तारीख हुई जारी, इस आधारों पर होगा पदांकन, सभी डीईओ को ये दिशा-निर्देश जारी....

दुर्ग। शिक्षकों की पदोन्नति से जुड़ी एक बड़ी खबर है। दुर्ग संभाग में हिन्दी विषय के शिक्षक पद पर पदोन्नति के बाद पदांकन को लेकर काउंसिलिंग 9 फरवरी को होगी। ई और टी संवर्ग के लिए सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी के लिए काउंसिलिंग के लिए सरल क्रमांक 1 से 47 तक पहले टी संवर्ग की काउंसिलिंग होगी, वहीं ई संवर्ग की काउंसिलिंग सरल क्रमांक 1 से 279 तक होगी।

काउंसिलिंग को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। पदांकन को लेकर प्राथमिकता तय कर दी गयी है। पहले प्राथमिलता महिला दिव्यांग, दूसरी पुरुष दिव्यांग को मिलेगी।