CG स्टील प्लांट में हादसा : भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हुआ हादसा संयंत्र के इस हिस्से में लगी आग, एक ऑपरेटर आया चपेट में , हॉस्पिटल में इलाज जारी.....

भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हुआ हादसा संयंत्र के इस हिस्से में लगी आग, एक ऑपरेटर आया चपेट में

CG स्टील प्लांट में हादसा : भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हुआ हादसा संयंत्र के इस हिस्से में लगी आग, एक ऑपरेटर आया चपेट में , हॉस्पिटल में इलाज जारी.....
CG स्टील प्लांट में हादसा : भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हुआ हादसा संयंत्र के इस हिस्से में लगी आग, एक ऑपरेटर आया चपेट में , हॉस्पिटल में इलाज जारी.....

दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के   भिलाई से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है  मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के SMS-3 में आगजनी की घटना हुई है। इस घटना में एक कर्मी के झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि शाम 5:15 बजे के की है  ।

 

इस  एक घटना में फेरो स्केप निगम का ऑपरेटर विनोद कुमार झुलस गया है। जिसका उपचार सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जारी है। कहा जा रहा है कि FSNL प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा होना बताया जा रहा है।

 

इधर आगजनी की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र की फायर ब्रिगेड की यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाती है। इस आगजनी की घटना में FSNL को लाखों रुपए का नुकसान है। बताया जाता है कि कार्य के दौरान FSNL प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है ।

कार्यों में लापरवाही बढ़ती जा रही है। इसी के परिणाम स्वरूप आगजनी घटना हुई है इस दुर्घटना के संबंध में FSNL प्रबंधन का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी बात करने से बच रहा है, घटना की जानकारी लगते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना के संबंध में जानकारी ली।