एक समय था जब जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी कहते थे की हम ऐसी अर्थ व्यवस्था बनाएंगे जिसमें हर जिले का अपना एक उत्पाद होगा और वह उत्पाद उस जिले के नाम से जाना जाएगा ...

एक समय था जब जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी कहते थे की हम ऐसी अर्थ व्यवस्था बनाएंगे जिसमें हर जिले का अपना एक उत्पाद होगा और वह उत्पाद उस जिले के नाम से जाना जाएगा ...
एक समय था जब जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी कहते थे की हम ऐसी अर्थ व्यवस्था बनाएंगे जिसमें हर जिले का अपना एक उत्पाद होगा और वह उत्पाद उस जिले के नाम से जाना जाएगा ...

जैसे "मेड इन बस्तर" मेड इन दन्तेवाडा" मेड इन रायगढ़... तब भाजपा के लोग उनकी हंसी उड़ाते थे.....

पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार ने यह कर के दिखा दिया कि यह संभव है....

जगदलपुर। आज बस्तर संभाग के दन्तेवाडा जिले का फैशन ब्रांड "डैनेक्स" ना केवल पूरे देश में विख्यात हो गया है वरन् अब यह विदेशों में भी अपनी पहचान बनाने के राह पर चल रहा है राहुल जी के सपनों का " मेड इन दन्तेवाडा " को साकार रूप दे रहा है।

बस्तर का काफी ब्रांड " बस्तर काफी " आज और " बस्तर काजू " भी आज पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है बस्तर के फूड ग्रेड महुआ की मांग आज युरोप में बढ़ती जा रही है जो " मेड इन बस्तर " के सफलता की कहानी कह रही है।

यह तो मात्र दो उदाहरण हैं आज छत्तीसगढ़ के हर जिले में " मेड इन ...." की तर्ज पर काम हो रहा है जो ना केवल स्व सहायता समूहों के लाखों लोगों के जीवन में बदलाव ला रहा है वरन् लाखों लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बना रहा है।

यह सब संभव हो सका है राहुल गांधी जी की सोच और यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की कार्यशैली से.....

अभी तो केवल साढ़े तीन साल भी नहीं हुए हैं अभी तो लंबा सफर तय करना बाकी है....

#राहुल_जी_के_सपनो_को_साकार_करती_भूपेश_सरकार

अवधेश कुमार झा (अधिवक्ता)
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी "विधि विभाग"