साइकिल के रूप में छात्राओं को मिला नायाब तोहफा सुविधा बन उनकी शिक्षा में निखार लाएगा:- बबीता माड़वी




सुकमा - आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को विद्यालय की 17 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षा बबीता माड़वी ने कहा की सरकार की ओर से साइकिल के रूप में छात्राओं को मिला नायाब तोहफा सुविधा बन उनकी शिक्षा में निखार लाएगा सरकार शिक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहती है इसलिए छात्राओं की सुविधा के लिए स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 17 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई है।
साइकिल वितरण समारोह में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल के समस्त शिक्षक ,नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी एवं पार्षद शिव कुमार भारती,सुशांतो राय, पुनेम हुर्रा, लयो दुर्गा मौजूद रहे।