CG ग्राम पंचायत हरवेल से डिहीपारा धामनपुरी जाने वाले मार्ग पर मोड़ के किनारे पानी होने से हादसे की आशंका...

CG ग्राम पंचायत हरवेल से डिहीपारा धामनपुरी जाने वाले मार्ग पर मोड़ के किनारे पानी होने से हादसे की आशंका...
CG ग्राम पंचायत हरवेल से डिहीपारा धामनपुरी जाने वाले मार्ग पर मोड़ के किनारे पानी होने से हादसे की आशंका...

ग्राम पंचायत हरवेल से डिहीपारा धामनपुरी जाने वाले मार्ग पर मोड़ के किनारे पानी होने से हादसे की आशंका


फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल से डिहीपारा धामनपुरी जाने वाले मार्ग पर हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है और साथ में इस रोड़ से ग्रामीणों का हमेशा आना जाना लगा रहता है जानकारी के अनुसार हरवेल से डिहीपारा धामनपुरी सड़क के किनारे मोड़ पर हमेशा पानी भरा रहता है अक्सर इस रोड़ से दो पहिए चार पहिए को गुजरते हुए देखा जा सकता है जिसमें फिसलकर गिरने का का खतरा हमेशा रहता है।