स्टंटमैन की दर्दनाक मौत: वायरल हुआ सबसे दर्दनाक मौत का वीडियो.... स्टंट करते हुए जान गंवा बैठा जाना-माना शख्स.... वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में गई जान.... देखें एक्सीडेंट का LIVE VIDEO......




डेस्क। हाल ही में एक स्टंटमैन की दर्दनाक मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे देखकर तो कोई भी घबरा जाए। अमेरिका के मशहूर स्टंटमैन एलेक्स हारविल वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठे। एक स्टंट प्रैक्टिस के दौरान एलेक्स हारविल का निधन हो गया। बाइक पर स्टंट्स कर पॉपुलर हुए एलेक्स 351 फीट ऊंची मोटरसाइकिल जंप के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी मौत हो गई।
एलेक्स हारविल ने रैंप टू डर्ट डिस्टेंस जंप में 425 फीट की ऊंचाई नापकर 2012 में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसके अगले साल उन्होंने डर्ट टू डर्ट जंप में भी विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। इस बार वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे। लोकप्रिय स्टंटमैन एलेक्स हारविल वॉशिंगटन में चल रहे मोसेस लेक एयरशो में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जंप की प्रैक्टिस कर रहे थे।
वॉर्म अप सेशन के दौरान पहली जंप लगाते ही एलेक्स का बैलेंस बिगड़ गया और वे गिर गए। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एलेक्स एक फील्ड में बाइक चला रहे हैं और फिर एक रैंप पर जाकर अपनी बाइक को हवा में उछाल देते हैं। अपनी मंजिल से कुछ ही दूरी पर रेत के टीले में क्रैश हो जाने से 28 वर्षीय एलेक्स को गहरी चोटें आईं, जिस वजह से उनकी मौत हो गई।
देखें वीडियो