द यूनिक भीलवाड़ा के 3 वर्ष पूर्ण, विश्व पर्यावरण दिवस पर लगवाए 500 पौधे




भीलवाड़ा। द यूनिक भीलवाड़ा के 3 वर्ष पूर्ण होने और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर द युनिक भीलवाड़ा पेज के एडमिन शुभम की ओर से 500 पौधे लगवाए गए। भीलवाड़ा के इरांस रोड पर स्थित आयुष चिकित्सालय में वृक्षारोपण किया गया। यही नहीं द यूनिक भीलवाड़ा की टीम के निलेश व्यास, नमन व्यास, अनुराग व्यास, ऋषि लालवानी आदि ने तपती गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को छाछ वितरण की एवं कच्ची बस्ती में 100 से ज्यादा बच्चों को बिस्किट बांटे। द यूनिक भीलवाड़ा निरंतर 3 सालो से भीलवाड़ा में हो रहे इवेंट्स, फोटोज, वीडियो एवं अन्य जानकारियां लोगो तक पहुंचाता है। पेज के इंस्टाग्राम पर 10000 से भी अधिक लोग जुड़े हुए है।