CG- शिक्षक सस्पेंड: इंस्पेक्शन के दौरान स्कूल बंद.... शिक्षक पर गिरी गाज.... स्कूल बंद पाए जाने पर शिक्षक को किया गया निलंबित.... आदेश जारी......

The teacher was suspended after the school was found to be closed

CG- शिक्षक सस्पेंड: इंस्पेक्शन के दौरान स्कूल बंद.... शिक्षक पर गिरी गाज.... स्कूल बंद पाए जाने पर शिक्षक को किया गया निलंबित.... आदेश जारी......

...

जगदलपुर 14 मार्च 2022। शाला बंद पाए जाने पर शिक्षक को निलंबित किया गया है।

 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास के भ्रमण के दौरान दरभा ब्लाॅक के ग्राम साईगुड़ा स्कूल को बंद पाए जाने पर शिक्षक प्रकाश सिंह कुरेटी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।

 

जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान  ने बताया कि आज जिला पंचायत के सीईओ व्यास द्वारा दरभा ब्लाॅक में संचालित विकास कार्यों का अवलोकन किया जा रहा था।

 

इसी दौरान साईगुड़ा प्राथमिक शाला को बंद पाया गया जिसके कारण सहायक शिक्षक (एलबी) प्रकाश सिंह कुरेटी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई।