OMG: शख्स ने Amazon से ऑर्डर किया 70 हजार का iPhone 12.... पैकेट खोला तो निकला 5 रुपये का सिक्का और साबुन.... शख्स के उड़े होश.... फिर हुआ ये चौकाने वाला खुलासा.....




डेस्क। एक शख्स ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से आईफोन का ऑर्डर किया था। लेकिन, डिलीवरी मिलने के बाद जब शख्स ने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि, उस पैकेट से बर्तन धोने वाला एक साबुन और पांच रुपये का सिक्का निकला। शख्स की ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। केरल के अलुवा निवासी नूरुल अमीन एक NRI हैं। उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन Apple के iPhone 12 मोबाइल का ऑर्डर दिया था। नुरुल के मुताबिक, उन्होंने Amazon से आईफोन मंगवाया था, जिसकी कीमत वहां 70,900 रुपये थी। हफ्ते भर इंतजार के बाद जब नूरुल के पास पार्सल आया तो वो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन जब उन्होंने पार्सल खोला तो उनके होश उड़ गए।
क्योंकि 70,900 रुपये के आईफोन के बजाय, पैकेट में विम बार साबुन और 5 रुपये का सिक्का निकला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में हरे रंग का विम डिश वॉश सोप और 5 रुपये का सिक्का दिखाई दे रहा है। नूरुल ने पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद उनके सारे पैसे हो गए। शिकायत के मुताबिक, नूरुल ने 12 अक्टूबर को अपने अमेजन पे कार्ड के जरिए आईफोन का ऑर्डर दिया था। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि नूरुल को जो फोन मिलने वाला था, वह सितंबर से झारखंड में किसी के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। ये बात IMEI नंबर देखने के बाद पता चली।
पुलिस ने कवर पर मिले आईएमईआई नंबर की जांच के बाद यह खुलासा किया। "हमने अमेजन अधिकारियों और तेलंगाना स्थित विक्रेता से संपर्क किया। झारखंड में इस साल 25 सितंबर से फोन का इस्तेमाल हो रहा है, हालांकि ऑर्डर अक्टूबर में ही दिया गया था। जांच दल के एक अधिकारी ने कहा जब हमने विक्रेता से संपर्क किया, तो उसने कहा कि फोन स्टॉक में नहीं था और नूरुल द्वारा भुगतान की गई राशि वापस कर दी जाएगी।"