जयनगर में बिंझिया समाज की बैठक हुई संपन्न अनेक विषयों पर हुई चर्चा।

जयनगर में बिंझिया समाज की बैठक हुई संपन्न अनेक विषयों पर हुई चर्चा।

नया भारत//✍️सितेश सिरदार

 

बिश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जयनगर में अखिल भारतीय बिंझिया समाज की बैठक 10 सितंबर दिन शुक्रवार को संपन्न हुई जिसमे बिंझिया समाज के अनेक गांव से आए सगा बन्धुओं रहे, तथा माता सरस्वती एवम जय गोपाल राय की जयकारा लगाते हुए आरती किया गया, एवम बिंझिया समाज में जुटे समाज के लोगों के द्वारा बताया गया कि सगा बन्धुओं को ज्ञात हो कि अभी हमारा जातिगत लड़ाई अभी दिल्ली में चल रहा है,जोकि लगभग लास्ट स्टेज पर पहुंच गया है। और वहां हमें धन और बल इन सभी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी और समाज के द्वारा बताया गया कि।

 

 समाज में क्या-क्या सुधार किया जाए कि हमारा समाज आगे बढ़े एवम समाज में चल रही अनेक बुराइयों व कुरीतियों को कैसे मिटाया जाए । इन विषयों इन सभी विषयों पर चर्चा किया गया,और इसके साथ ही दिल्ली की तैयारी के लिए कुछ बजट की भी आवश्यकता होगी उसके लिए कर्मचारियों से लगभग ₹2000 एवं अन पब्लिको से ₹100 से लेकर यथाशक्ति सहयोग राशि की प्रावधान रखा गया । इसके बाद हम अभी लगभग नवंबर में दिल्ली में धरना प्रदर्शन के लिए भी तैयारी कर रहे हैं जो जंतर मंतर चौक पर लगभग हमारे बिन्झिया समाज से 75 से 80 की जनसंख्या में दिल्ली जाने वाले लोगों की भी आवश्यकता होगी। जिसमें कई प्रकार के लोग रहेंगे और उस में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी शामिल किया जाएगा कुछ धोती कुर्ता वाले भी रहेंगे कुछ पैजामा वाले भी रहेंगे कुछ फुल पैंट धारी भी रहेंगे। कुछ हमारे पूर्व के रीति रिवाज मैं पूर्वजों के द्वारा रखा गया जो जो हमारे पास थे उनकी भी शायद जरूरत पड़ सकता है। तो उसको भी लेकर जाना होगा और इस मीटिंग में हमारे उन 12 समाज के लोग भी शामिल रहेंगे जो अपने अधिकार से वंचित हैं जैसे सौंरा समाज नागेशिया समाज पंडो समाज इत्यादि इस सभी के संबंध में आज 10सितंबर दिन शुक्रवार को बिंझिया समाज का बैठक जयनगर(बरपारा) बिंझिया समाज बिंझिया भवन में रखा गया था, 

 

जिसमें बिंझिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुवाल सिंह सिदार , संगठन मंत्री अनिल सिंह , सचिव हरदेव राम , जयनगर क्षेत्र के अध्यक्ष बुझन राम , संरक्षक भारत गुरुजी , तपेश्वर सिरदार , युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार , महोदर राम तथा बिंझिया समाज के सैकड़ों लोग और पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे ।