1 इंच की बन गईं शिल्पा शेट्टी VIDEO: जादूगर ने 5 फीट 7 इंच लंबी शिल्पा शेट्टी को 1 इंच का बनाया.... जादूगर का कारनामा देखते ही उड़े एक्ट्रेस के होश.... देखकर चौंक जाएंगे.... देखें VIDEO......

The magician made Shilpa Shetty 1 inch tall by 5 feet 7 inches will be surprised to see

1 इंच की बन गईं शिल्पा शेट्टी VIDEO: जादूगर ने 5 फीट 7 इंच लंबी शिल्पा शेट्टी को 1 इंच का बनाया.... जादूगर का कारनामा देखते ही उड़े एक्ट्रेस के होश.... देखकर चौंक जाएंगे.... देखें VIDEO......

...

डेस्क। इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन खूब सुर्खियां बटोर रहा है. रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में जादूगर ने शिल्पा शेट्टी को 1 इंच का बना दिया है. शो से सामने आया यह वीडियो देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा रहा है. मैजिशियन बीएस रेड्डी ने इंडियाज गॉट टैलेंट में ऐसे-ऐसे करतब दिखाए हैं कि उनका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. पहले इस मैजिशियन ने एक लड़की के सिर को धड़ से अलग कर दिया और तुरंत ही उसके शरीर को दो हिस्सों में भी बांट दिया. यह सब देखकर वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और ऑडियंस की चीख निकल गई. 

शिल्पा शेट्टी समेत रैपर बादशाह भी यह सब देखकर हक्के-बक्के रह गए. इस स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद भी बतौर मेहमान पहुंचे हुए थे और उनका रिएक्शन भी देखने लायक है. अपना करतब दिखाने के बाद मैजिशियन ने शिल्पा शेट्टी पर भी जादू दिखाया. शिल्पा स्टेज पर जाती हैं और मैजिशिनय उन्हें एक बॉक्स में बंद कर देता है. इसके बाद लम्बी कद काठी की शिल्पा शेट्टी को मैजिशियन अपने जादू से 1 इंच का बना देता है. बीएस रेड्डी का ये कारनामा देखकर तो रैपर बादशाह के होश ही उड़ गए. 

किरण खेर तो बार-बार साड़ी के पल्लू से अपना चेहरा ही छिपाती रहीं. शो में धर्मेंद्र स्पेशल जज बनकर आए थे. सबसे पहले मैजिशियन ने ऐसा जादू दिखाया जिसमें एक लड़की का सिर उसकी बॉडी से अलग कर दिया. बॉडी एक जगह खड़ी थी पर सिर घूम रहा था. ये करतब देख वहां मौजूद सभी जजों के होश उड़ गए. दूसरी ट्रिक दिखाते हुए एक लड़की को दो हिस्सों में काट दिया. इस एक्ट को देख सभी का मुंह खुला का खुला रह गया. शिल्पा तो चिल्ला उठीं.