CG - तस्करी के चक्कर में फिर गई 8 बेजुबानों की जान:गो-सेवकों को देख भाग रहा था ड्राइवर, फिर सड़क पर फंसी ट्रक , 8 मवेशियों की मौत….




डेस्क :- मवेशियों से भरी ट्रक सकरी बाईपास के एक ढाबे के पास सड़क किनारे की जमीन गिली होने के कारण फंस गई। हालांकि ट्रक फंसने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। जिस पर गो-सेवकों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है । फिलहाल सकरी पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके 2 दिन पहले भी तस्करी के चक्कर में रायगढ़ में 19 गायों की मौत हो गई थी। इस प्रकार 3 दिन के अंदर 27 मवेशियों की मौत हो गई।
कसाइयों के पास ले जाने की आशंका
दरअसल, गो-सेवकों को इस बात की जानकारी मिली थी की ट्रक में 20 भैसों और भैसियों को भरकर ले जाया जा रहा है। इसी बात के चलते गो-सेवक गाड़ी का पीछा कर रहे थे, तभी रात 12 बजे से 1 बजे के बीचसकरी बाईपास के आगे संबलपुरी के पास ढाबे के पास गाड़ी फंस गई और ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे गो-सेवकों ने ट्रक में देखा तो उसमें मवेशी ही भरे हुए थे, लेकिन 8 मवेशियों की मौत हो गई थी।
इसके बाद अन्य 12 मवेशियों को पास के ही एक प्लाट में बांध दिया गया और पूरे मामले की जानकारी सकरी पुलिस को दी गई। आशंका है कि मवेशियों से भरे गाड़ी को कसाईयों के पास ले जाया जा रहा था।