अजब ग़ज़ब मामला : ‘रंगबाजी’ दिखा रही थीं महिला कांस्टेबल, बोलीं- यहां पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं… रिवॉल्वर’ लेकर Instagram पर रील बनाने वाली लेडी कांस्टेबल हुई भद्दे कमेंट का शिकार…जानें- आगे क्या हुआ……




नई दिल्ली। रिवॉल्वर लेकर Instagram पर रील बनाने वाली लेडी कांस्टेबल ने अब एक भावुक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए बताया है कि उन्होंने क्यों पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दिया है। लेडी कांस्टेबल ने अपना इस्तीफा वरिष्ठ पुलिस अ धीक्षक को भेजा है।
बता दें कि कानपुर निवासी प्रियंका मिश्रा वर्ष 2020 में पुलिस कांस्टेबल बनी थीं। झांसी में ट्रेनिंग के बाद उनकी तीन माह पहले ही आगरा में पोस्टिंग हुई थी। तभी से वे एमएम गेट थाने में तैनात हैं। वहीं अब ड्यूटी के दौरान रिवॉल्वर लेकर एक वीडियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम में शेयर कर दिया।
वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वहीं यूजर्स के भद्दे-भद्दे कमेंट आने के बाद प्रियंका ने तुंरत ही वीडियो को हटा दिया। लेकिन वीडियो के वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
ट्रोलर्स के निशाने पर आई प्रियंका ने अपनी नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया। प्रियंका मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भावुक होकर अपनी नौकरी छोड़ने की बात कहती नजर आईं।
महिला कांस्टेबल ने कहा, ‘मेरा एक वीडियो काफी वायरल हुआ है। जिसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं। अब लोग यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं। प्लीज वो ऐसा न करें। मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं। मुझे और ज्यादा परेशान न करें।