टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए नया पोर्टल लॉन्च..... जानें खास नये फीचर्स के बारे में......

टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए नया पोर्टल लॉन्च..... जानें खास नये फीचर्स के बारे में......

नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नयी वेबसाइट आज लॉन्च हो गयी है। डिपार्टमेंट ने ई-फिलिंग को और भी आसान बनाने के लिए यह नयी वेबसाइट बनायी है। जिसका यूआरएल www.incometax.gov.in है। नई वेबसाइट नई खूबियों से लैस है। बताते चलें कि पुरानी वेबसाइट 1 जून को ही बंद हो चुकी है। सीबीडीटी के बयान के मुताबिक, कर भुगतान की नई प्रणाली को अच्छी तरह से समझने में करदाताओं को थोड़ा समय लगा सकता है और हम चाहते हैं कि इस्तेमाल करने से पहले कभी करदाता इसकी विशेषताओं को समझ लें।

 

नयी वेबसाइट से न केवल टैक्स भरना आसान हो जायेगा, बल्कि रिटर्न की प्रक्रिया भी तेज हो जायेगी। नये वेबसाइट के आने से पहले तैयारी के कारण 1 से 6 जून तक डिपार्टमेंट की पुरानी वेबसाइट काम नहीं कर रही थी। इसके अलावा पहली बार 18 जून से ही मोबाइल ऐप की सुविधी शुरू की जाएगी, जिसकी मदद से टैक्सपेयर अपने कामकाज को मोबाइल ऐप पर ही कर सकेंगे।

 

देशभर के करोड़ों टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट ने नयी वेबसाइट के रूप में एक तोहफा दिया है। हालांकि, नयी वेबसाइट लॉन्च होते ही अत्यधिक लोड के कारण कुछ देर के लिए क्रैश हो गयी। पोर्टल के क्रैश होते ही सोशल साइट ट्विटर पर #incometaxportal ट्रेंड करने लगा। वहीं, इसको लेकर लोगों ने तुरंत ही तरह-तरह के मीम्स शेयर करने शुरू कर दिये ।

 

खास फीचर्स

 

नया पोर्टल यूजर फ्रेंडली है। इसे मोबाइल फ्रेंडली भी बनाया गया है, ताकी मोबाइल पर भी आसानी से काम करे।


यूजर्स मैनुअल और वीडियो के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप गाइडलाइन की सुविधा प्रदान की गयी है।


नये पोर्टल पर हेल्पडेस्क की सुविधा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगा। चैटबोड के माध्यम से सवालों के जवाब मिलेंगे।


प्री फिलिंग फॉर्म और रिटर्न भरने के तरीके के बारे में बेहद आसान तरीके से बताया जायेगा।


नये पोर्टल में लॉगिन को और भी ज्यादा सेक्योर बनाया गया है और इसके लिए मल्टीपल ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है।


ऑनलाइन टैक्स पेमेंट के लिए भी मल्टीपल ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है।

 

नई वेबसाइट शुरू होने से पहले सीबीडीटी ने कहा था कि सभी करदाताओं व शेयर धारकों से इनकम टैक्स का नया पोर्टल शुरू होने के बाद शुरुआत में संयम रखने की अपील की है। ये एक बड़ा बदलाव है और कर भुगतान के नए सिस्टम समेत इसकी अन्य सभी सुविधाएं भी जल्द ही शुरू होंगी।