CG- एयरपोर्ट पर पिटाई VIDEO: युवतियों ने हवाई अड्डे पर की युवती की जमकर पिटाई...वीडियो वायरल...फिर हुआ ये... देखें वीडियो....
वीडियो वायरल...फिर हुआ ये... देखें वीडियो....




रायपुर : राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पर ट्रेवल्स संचालकों की युवतियों ने एक बार फिर मारपीट की। इन युवतियों और टैक्सी चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस मारपीट के वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट,गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी दो ट्रेवल एजेंसियों की युवतियां, पैसेंजर बुकिंग के लिए झगड़ती थी।
और अब वह ,अन्य टैक्सी संचालकों से भी विवाद, और मारपीट करने लगी हैं। इनके खिलाफ थाने में मामले भी दर्ज हैं।
थाना माना क्षेत्रांतर्गत एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल में मारपीट करने वाले दो पक्षोें के कुल 08 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही मारपीट का विडियो भी हुआ था वायरल*
विगत दिनों थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत स्थित एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल मंे कुछ महिलाओं द्वारा आपस में विवाद कर मारपीट करने का विडियों वायरल हुआ था। मारपीट की वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी माना को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा विडियों में दिख रहे लोगों की पहचान एयरपोर्ट स्थित डब्ल्यू.टी.आई. ट्रेवल्स में कार्यरत ऐश्वर्या तारक, पूजा साहू, सुष्मिता एवं सुभाष मिश्रा तथा राहुल ट्रेवल्स में कार्यरत प्रीति बर्मन, अमीषा बर्मन, मनीषा यादव एवं अंजु बर्मन के रूप में की गई।
थाना माना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 306/23 एवं 307/23 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सभी 08 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।