CG कोरोना BIG NEWS: बढ़े नए मरीज.... सावधान रहें.... कोरोना के मामलों में आज भी बड़ा इजाफा.... दुर्ग में चिंताजनक आंकड़े , रायपुर समेत इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज…. आज मिले 94 नए मरीज.... जानिए कहां कितने मरीज.... देखें अपने जिले के आंकड़े......

chhattisgarh corona update रायपुर 18 जून 2022। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 94 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। CG Corona BIG NEWS: New patients increased.... be careful.... big increase in corona cases even today.... maximum patients in these districts including Durg, Raipur…. 94 new patients found today.... know where how many patients.... see the figures of your district......

CG कोरोना BIG NEWS: बढ़े नए मरीज.... सावधान रहें.... कोरोना के मामलों में आज भी बड़ा इजाफा.... दुर्ग में चिंताजनक आंकड़े , रायपुर समेत इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज…. आज मिले 94 नए मरीज.... जानिए कहां कितने मरीज.... देखें अपने जिले के आंकड़े......
CG कोरोना BIG NEWS: बढ़े नए मरीज.... सावधान रहें.... कोरोना के मामलों में आज भी बड़ा इजाफा.... दुर्ग में चिंताजनक आंकड़े , रायपुर समेत इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज…. आज मिले 94 नए मरीज.... जानिए कहां कितने मरीज.... देखें अपने जिले के आंकड़े......

chhattisgarh corona update

रायपुर 18 जून 2022। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 94 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 406 हो गए हैं। (Chhattisgarh corona update)

चिंता की बात ये है कि राजधानी रपयुर के अलावे दुर्ग और बिलासपुर में भी तेजी से कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं। आज तो दुर्ग में बहुत ही डरावने आंकड़े आये हैं। दुर्ग में सर्वाधिक 23 केस मिले हैं, वहीं रायपुर में 19 और बिलासपुर में 11 नये मरीज मिले हैं।

94 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। वहीं 25 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। (Chhattisgarh corona update)

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1153022 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1138581 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 406 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14034 मौतें हो चुकी हैं। (Chhattisgarh corona update)

छत्तीसगढ़ में आज 6 हजार 372 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.48 प्रतिशत


● आज 18 जून की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.48 प्रतिशत है। आजप्रदेश भर में हुए 6 हजार 372 सैंपलों की जांच में 94 व्यक्ति कोरोनासंक्रमित पाए गए हैं।


• प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 16 जिलों से 94 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आयाप्रदेश के 13 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 04 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं


• प्रदेश में आज 18 जून को 16 जिला बालोद, मुंगेली, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर से 01-01, बलौदाबाजार से 02, राजनांदगांव, कबीरधाम एवं जांजगीर-चांपा से 03-03, बेमेतरा एवं सरगुजा से 04-04, रायगढ़ से 05, सूरजपुर से 06, कोरबा से 07, बिलासपुर से 11, रायपुर से 19, दुर्ग से 23 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।


● प्रदेश में आज 04 जिले धमतरी, कोंडागांव, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।


● प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 13 जिले गरियाबंद, कांकेर एवं बीजापुर में 01-01, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बस्तर एवं बालोद में 02-02, महासमुंद में 03, जशपुर एवं जांजगीर-चांपा में 04-04, दंतेवाड़ा में 05, मुंगेली में 06.
बलरामपुर में 07, बलौदाबाजार में 10 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।