CG ब्रेकिंग: शादी के लिए देखी युवती.... मेल-जोल बढ़ाकर कर ली दोस्ती.... डेढ़ साल तक किया बलात्कार... फिर जो हुआ.... अब पहुंचा हवालात.....

CG ब्रेकिंग: शादी के लिए देखी युवती.... मेल-जोल बढ़ाकर कर ली दोस्ती.... डेढ़ साल तक किया बलात्कार... फिर जो हुआ.... अब पहुंचा हवालात.....

रायपुर 25 मई 2021। शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 27 वर्षीय लोकेश वर्मा को गिरफ्तार कर दुष्कर्म की गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा है। मामला रायपुर जिले के थाना आजाद चौक का है। आरोपी शादी के लिए युवती देखने रायपुर आया था। जहां उसका परिचय फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवती से हुई। आरोपी भी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। जिसके बाद मेल-जोल बढ़ाकर युवती से दोस्ती कर ली और घर ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने रिपोर्ट में कहा आरोपी शादी के संबंध में उसे देखने उसके घर आया था एवं एक दूसरे का मोबाईल नंबर देने के बाद बातचीत बाद जुलाई 2019 में प्रार्थिया के आफिस शंकर नगर में आकर मिलता जुलता था एवं शादी का प्रलोभन देकर घटना स्थल महाराष्ट्र मंडल चौबे कालोनी रायपुर में ले जाकर जुलाई 2019 से दिसंबर 2020 तक जबरन शारीरिक संबंध बनाया प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी लोकेश वर्मा पिता नतेन्द्र वर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम नारा मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को दिनांक 24/05 / 2021 के 15.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।