दो दिन से धूप में बीमार पड़े गोवंश को अस्पताल पहुंचाकर करवाया उपचार

दो दिन से धूप में बीमार पड़े गोवंश को अस्पताल पहुंचाकर करवाया उपचार
दो दिन से धूप में बीमार पड़े गोवंश को अस्पताल पहुंचाकर करवाया उपचार

भीलवाड़ा। अजमेर-जयपुर हाइवे धूलखेड़ा पर लादूलाल बैरवा की होटल के पीछे गड्ढे में एक गोवंश दो दिन से धूप में बीमार हालत में पड़ा होने की सूचना बन्ना लाल जाट ने गौभक्त किशोर लखवानी को दी। गौभक्त किशोर लखवानी, LSA महेश शर्मा, राजू प्रजापत मौके पर पहुँच कर कानालाल भील, कमलेश बैरवा, परसुराम भील की मदद से जिला बहुउद्देश्यीय चिकित्सालय लाकर डॉक्टर ए.के सिंह व तरुण कुमार गोड़ से इलाज करवाकर पीपुल फ़ॉर एनिमल के निराश्रित पशु गृह छोड़ा।