CG- सरेबाजार गुंडागर्दी VIDEO: ओवरटेक कर बीच रास्ते में रोकी गाड़ी.... फिर जमीन में लिटाकर जमकर लात-घूंसें मारे.... मोपेड सवार युवक को बदमाशों ने बेदम पीटा.... देखिए VIDEO......




...
बिलासपुर 14 दिसम्बर 2021। दो बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। युवक को बीच सड़क में रोककर गाली-गलौच कर मारपीट की। साथ ही बदमाशों ने युवक पर पेचकस से कई बार हमला भी किया। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हमले में बाइक सवार युवक लहूलुहान हो गया। जिसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक्टिवा और मोपेड में हल्की सी टक्कर होने के बाद दो बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए ओवरटेक कर युवक को रोक लिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
मामला तखतपुर का इलाके का है। मोपेड को गिराकर युवक को बीच सड़क में लिटाकर लात-घूंसों से पीट रहे हैं। मुंगेली जिले के जरहागांव के ग्राम भथरी में रहने वाला अजय बघेल तखतपुर के नया बस स्टैंड स्थित कृष्णा ट्रेडिंग नाम के किराना दुकान में काम करता है। सोमवार की देर शाम 7.30 बजे वह अपनी मोपेड में एक बोरी शक्कर लेकर गणेश होटल छोड़ने जा रहा था। अभी वह एवन होटल के पास पहुंचा था। तभी सामने एक्टिवा सवार दो युवक जा रहे थे। उन्होंने बिना इंडीकेटर दिखाए अचानक एक्टिवा को मोड़ दिया। इससे मोपेड से एक्टिवा हल्का सा टकरा गया।
इसी बात पर युवकों ने उसका पीछा किया और ओवरटेक कर अपनी गाड़ी अड़ाकर उसे रोक लिया। अजय के साथ दोनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। फिर उसकी मोपेड को सड़क में गिरा दिया। इस दौरान उन्होंने अजय की भी बेरहमी से पिटाई कर दी और सड़क में घसीटकर मारपीट करते रहे। अजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मारपीट के वक्त आस-पास के लोग खड़े होकर देखते ही रह गए। अजय ने इस घटना की जानकारी दुकान मालिक प्रमोद अग्रवाल को दी। जब तक प्रमोद वहां पहुंचा, हमलावर युवक भाग निकले थे।
देखिए वीडियो