VIDEO बिग न्यूज़: छत्तीसगढ़ में दिखा ‘द बर्निंग लोडर’..... लोडर में लगी भीषण आग.... लोडर बना आग का गोला…. लोडर जलकर हुआ खाक.... चंद मिनटों में धू-धू कर जलने लगा…. फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......

VIDEO बिग न्यूज़: छत्तीसगढ़ में दिखा ‘द बर्निंग लोडर’..... लोडर में लगी भीषण आग.... लोडर बना आग का गोला…. लोडर जलकर हुआ खाक.... चंद मिनटों में धू-धू कर जलने लगा…. फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......

कोरबा। कुसमुंडा खदान में कार्य कर रही सिद्धि विनायक कम्पनी की ट्रको में कोयला लोड करने वाली लोडर में आग लग गया। एसईसीएल की कुसमंडा परियोजना में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कोयला लोडिंग कर रहे लोडर में अचानक आग लग गयी। लोडर का आपरेटर और मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते। इतने देर में लोडर के इंजन में सुलग रही चिंगारी एकाएक भीषण आग में तब्दील हो गया और देखते ही देखते पूरा लोडर बुरी तरह से जल गया। घटनाक्रम कोरबा के एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना का है।

सिद्धि विनायक कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी की फेस से कोल स्टॉक तक कोयला परिवहन का ठेका है। ट्रक मेें लोडर के माध्यम से कोयला लोडिंग का काम चल रहा था। तभी अचानक खदान के भीतर ही एक लोडर में अचानक धुंआ निकलने लगा। लोडर का ऑपरेटर कुछ समझ पाता। इतने में चिंगारी ने आग का रूप ले लिया और लोडर के इंजन में एकाएक भीषण आग लग गयी। मौके पर मौजूद लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक लोडर में लगी आग विकराल रूप ले चुकी थी। 

लिहाजा लोग आंखो के सामने लोडर को जलते हुए देखते रहे। वही इस घटना की जानकारी के बाद एसईसीएल के अफसर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गयी। गौरतलब है कि इससे पहले भी SECL की खदानों में लोडर सहित होल पैके में भीषण आग लग चूका है। जिससे एसईसीएल प्रबंधन को करोड़ो रूपये की क्षति हो चुकी है। 

देखें वीडियो