CG- स्वास्थ्यकर्मी की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार हाईवा ने चपेट में लिया.... मौत के बाद 3 घंटे पड़ा रहा शव.... गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम.......




...
बिलासपुर 1 फरवरी 2022। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई है। मृतक चौकीदार के पद पर कार्यरत था। मृतक का नाम लक्ष्मी यादव बताया जा रहा है। हादसा स्वास्थ्यकर्मी के ड्यूटी जाते वक्त हुआ। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर मुआवजा व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर चक्काजाम किया। हाईवा ने बाइक सवार चौकीदार को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात हुई इस घटना के बाद चौकीदार की लाश तीन घंटे तक सड़क पर पड़ी रही।
लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया। सोमवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक मस्तूरी-बिलासपुर रोड जाम रहा और वाहनों की लाइन लगी रही। ग्राम किरारी निवासी लक्ष्मण यादव पिता दुखीराम यादव मस्तूरी अस्पताल में चौकीदार था। अस्पताल के सामने तेज रफ्तार हाईवा ने उसे चपेट में ले लिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक हाईवा छोड़कर भाग निकला। इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क किनारे उसकी लाश पड़ी रही।
अस्पताल में डयूटी करने वाले कर्मचारी रात करीब एक बजे बाहर निकले, तब उन्हें सड़क किनारे बाइक दिखी। पता चला कि लक्ष्मण की लाश सड़क किनारे पड़ी थी। फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चक्काजाम कर रहे ग्रामीण और परिजनों ने अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ ही परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे राजस्व अफसरों ने परिजन और ग्रामीणों को समझाइश दी। मुआवजा राशि और अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए और दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।