CG कबाड़ की आड़ में नाजायज कारोबार: बड़े कबाड़ी के ठिकाने पर पुलिस की रेड.... शातिर कबाड़ी के यहां मिले कटे हुए ट्रक और भारी कबाड़.... चोरी की गाड़ियों को स्क्रैप में बदलने वाला गिरफ्तार.......




दुर्ग। के. एल. इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई से अवैध रूप से रखे कबाड़ जप्त किया गया है। कबाड़ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जाने माने कबाड़ी ललित कबाड़ी के ठिकाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। मौके पर से ललित कबाड़ी का बेटा प्रेमलाल पुलिस के हत्थे चढ़ा है। कबाड़ी लंबे समय से चोरी की गाड़ियों, स्क्रैप की खरीदी-बिक्री कर रहा था।
इसने यहां चोरी के सामान को खपाने का पूरा इंतजाम भी रखा था। यहां तक कि ट्रकों की चेचिस को काटकर उसे कबाड़ में बदलने का काम किया जा रहा था। मामला भिलाई के थाना जामुल का है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक थाना जामुल से पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ की इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई स्थित के. एल. इंजीनियरिंग में अवैध रूप से कबाड़ छुपा कर रखा गया है। इस सूचना मिलने पर थाना जामुल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेरा बंदी का संदेही प्रेम लाल साहू को पकड़ा गया।
प्रेम लाल साहू से पूछताछ करने में पता चला कि लोहे का स्क्रेप के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। आरोपी के कब्जे से कबाड़ सामान लोहा एवं ट्रक डम्फर बाडी गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर कार पाईप आदि सामाग्री कीमती 2,53,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 09/2021 धारा 41 (1+4) जा.फौ. / 379 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय दुर्ग न्यायालय भेजा जाता है।
चोरी की गई मशरूका कबाड़ सामान लोहा एवं ट्रक डम्फर बाडी गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, कार पाईप आदि सामाग्री कीमती 2,53,000 रूपये है। आरोपी का नाम प्रेम लाल साहू पिता ललित साहू उम्र 29 साल निवासी सुपेला भिलाई है।