Teeth Cleaning : इन नुस्खों को आज़माने से दूध की तरह चमकेंगे आपके दांत, मुंह से नहीं आएगी बदबू, बस करना होगा ये काम...

Teeth Cleaning: By trying these remedies, your teeth will shine like milk, the smell will not come from the mouth, just have to do this work... Teeth Cleaning : इन नुस्खों को आज़माने से दूध की तरह चमकेंगे आपके दांत, मुंह से नहीं आएगी बदबू, बस करना होगा ये काम...

Teeth Cleaning : इन नुस्खों को आज़माने से दूध की तरह चमकेंगे आपके दांत, मुंह से नहीं आएगी बदबू, बस करना होगा ये काम...
Teeth Cleaning : इन नुस्खों को आज़माने से दूध की तरह चमकेंगे आपके दांत, मुंह से नहीं आएगी बदबू, बस करना होगा ये काम...

Teeth Cleaning : 

 

नया भारत डेस्क : दांत न केवल हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि हमारे हेल्थ के बारे में भी बताते हैं। लेकिन यही दांत जब पीले हो जाते हैं तो वो हमारे लिए शर्मिंदगी की वजह बन जाते हैं, अक्सर हमारे गलत खानपान और मीठा अधिक खाने के कारण दांत पीले होने लगते हैं। कई बार पीले दांत हमें असहज महसूस करा सकते हैं। हमारी स्माइल में मोतियों की तरह चमकने वाले दांत अहम भूमिका में होते हैं, इसलिए उनकी साफ सफाई रखना बहुत जरूरी होता है. यहां पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से पीले और बदबूदार दांतों से छुटकारा पाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं उन असरदार घरेलू उपचार के बारे में. (Teeth Cleaning)

पीले दांत से छुटकारा पाने के घरेलू उपचार

बेकिंग सोडा

यह आपके पीले दांतों पर चमक लाने के लिए सबसे असरदार उपाय है. बस आपको 1 चुटकी नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर ब्रश के सहारे दांतो को धीरे-धीरे साफ करना है. इससे आपके दांत सुंदर सफेद और चमकदार हो जाएंगे.

स्ट्रॉबेरी और नमक

पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे. (Teeth Cleaning)

अदरक और नमक

दांत के पीलेपन को कम करने के लिए आपको अदरक और नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करें इससे मुंह की बदबू और पीलापन कम होगा.

विनेगर

विनेगर भी इसमें बहुत कारगर होता है. बस आपको सफेद सिरका (white vinegar) एक गिलास पानी में मिलाकर उससे कुल्ला करना है. ऐसा करके आप दांतों को मोतियों की तरह चमका लेंगे. इससे मुंह की बदबू गायब हो जाएगी. (Teeth Cleaning)