Tech News: WhatsApp पर आने वाले है कमाल के फीचर! अब मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी, कोई नहीं देख पाएगा आपका मोबाइल नंबर...
Tech News: Amazing Features Coming to WhatsApp! Now you will get more privacy, no one will be able to see your mobile number... Tech News: WhatsApp पर आने वाले है कमाल के फीचर! अब मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी, कोई नहीं देख पाएगा आपका मोबाइल नंबर...




Tech News:
WhatsApp के नए अपडेट के बाद आप किसी भी ग्रुप में अपना नंबर छुपा पाएंगे। व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। व्हाट्सएप एंड्रॉइड के बीटा वर्जन पर इस नए फीचर का परीक्षण किया जा रहा है।रिपोर्ट के अनुसार, नए अपडेट के बाद, जैसे ही आप किसी समूह में शामिल होंगे, आपका नंबर डिफ़ॉल्ट रूप से (स्वचालित रूप से) छिपा दिया जाएगा, जिसका अर्थ है कि समूह में रहते हुए कोई भी सदस्य आपका नंबर नहीं देख पाएगा। (Tech News)
WhatsApp के नए फीचर को Android के बीटा वर्जन 2.22.17.23 पर देखा जा सकता है। इसका अपडेट गूगल प्ले-स्टोर पर बीटा यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि यह नया फीचर वॉट्सऐप कम्युनिटीज के लिए एक्सक्लू सिव होगा।WhatsApp का ये नया फीचर काफी काम का साबित होगा. (Tech News)
नया फीचर व्हाट्सएप के प्राइवेसी फीचर का हिस्सा है।व्हाट्सएप प्राइवेसी के लिए एक और नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिसके बाद हर बार जब आप किसी नए डिवाइस में लॉग इन करते हैं तो आपको पुराने डिवाइस से अनुमति लेनी होगी। (Tech News)