लखनपुर सरस्वती शिशु मंदिर में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर छेत्र में सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। सरस्वती माता का वंदन करने के बाद दीप प्रज्वलित किया गया । प्रिंसिपल सविता सिंह द्वारा लगातार स्कूल में काफी अच्छे प्रोग्राम कराया जा रहा हैं । डांस सिंगिंग गेम्स आदि कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति छात्रों द्वारा किया गया । सरस्वती शिशु मंदिर हमेशा से संस्कारों से संपूर्ण स्कूल है । मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता जी एवम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सरगुजा जिला महामंत्री युवा लीडर सौरभ अग्रवाल को आमंत्रित किया गया। मुख्य अथिति द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दिया गया । डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी महानता के लिए याद किया गया और सभी बच्चो को शिक्षकों को आपस में घुलने मिलने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षक मोमबत्ती के तरह होते हैं, वे खुद को जलाकर स्टूडेंट्स के जिंदगी को रोशन कर देते हैं ।