CG- शिक्षक भर्ती: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में वैकेंसी... इस दिन होगा इंटरव्यू....
Chhattisgarh, Teacher Recruitment, Vacancy in Swami Atmanand Schools, Interview Date




Chhattisgarh, Teacher Recruitment, Vacancy in Swami Atmanand Schools, Interview Date
सुकमा। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शैक्षिक पदों के लिए साक्षात्कार 20 जनवरी को होगा। व्याख्याता वाणिज्य 5 आवेदक, शिक्षक जीव विज्ञान 18, शिक्षक अंग्रेजी एक, शिक्षक गणित 19, शिक्षक कला समूह दो, सहायक शिक्षक जीव विज्ञान 6 और सहायक शिक्षक गणित के लिए 10 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शा.उ.मा.वि. पावारास, कोण्टा, छिन्दगढ़, दोरनापाल, कुकानार एवं तोंगपाल के शैक्षिक-गैर शैक्षिक पदों पर कर्मचारियों की व्यवस्था किये जाने हेतु विज्ञापन जारी कर इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।
इसके बाद स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला सुकमा द्वारा पारित निर्णय अनुसार पात्र /अपात्र /आवेदकों से सुकमा जिले के वेबसाइट में सूची प्रकाशित कर तक दावा/आपत्ति मंगाई गई थी। दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् वरीयता सूची जारी की गई है। वरीयता सूची सुकमा जिले के वेबसाइट www.sukma.gov.in पर प्रकाशित की गई है।
शैक्षिक पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास सुकमा में होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेज की छाया प्रति दो सेट में लाना अनिवार्य है।