CG- होली के पहले शिक्षकों के लिए BIG NEWS: शिक्षक भर्ती की एक और लिस्ट हुई जारी.... देखिए पूरी लिस्ट.....
Teacher appointment breaking Good news teachers before Holi list recruitment released




...
रायपुर। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने पदांकन आदेश जारी किया है। द्वितीय अनुपूरक सूची अनुसार विज्ञापित पदो के विरूद्ध रायपुर जिलें में सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला ) के कुल 01, सहायक शिक्षक विज्ञान के कुल 34 एवं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के कुल 09 अभ्यर्थी पात्र पाये गये है। चयनित अभ्यथियों का पदांकन आदेश पृथक-पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते में भेजा जा रहा है। पदांकित शाला की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.eduportal.cg.nic.in मे देखी जा सकती है।