बस्तर जिले के प्रतिभावान युवा प्रमोद चौरसिया व वीरेंद्र भारती ने थामा मुक्ति मोर्चा का दामन - नवनीत चांद




मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद ने बस्तर हितेषी युवाओं को माला पहना मोर्चा परिवार में किया स्वागत -अजय बघेल/नीलांबर सेठिया
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा का बस्तर हितेषी मुद्दो पर संघर्ष ,बस्तर के युवा वर्ग में बना आकर्षण का केंद्र - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृव में बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर को उपराजधानी बनाने जैसे महत्वपूर्ण बस्तर हितेषी मुद्दो पर संचालित मुहिम से प्रभावित होकर बस्तर के हितों में कार्य करने के उद्देश्य को लेकर में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा में बस्तर के सम्माननीय निवासी लगातार शामिल होने की इच्छा जताई है। जिसे मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद से सह हर्ष स्वीकार ,बस्तर जिला उपध्यक्ष नीलांबर सेठिया,जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक अजय बघेल ,शहर उपाध्यक्ष संगीता सरकार की उपस्थिति में जगदलपुर शहर प्रतिभावान प्रमोद चौरसिया व बकावंड ब्लॉक के सक्रिय युवा विरेंद भारती को माला पहना मुक्ति मोर्चा में स्वागत किया गया और उम्मीद की गई है।
यह युवा आगामी दिनों में बस्तर हितों से जुड़े मुद्दो पर मोर्चा परिवार के साथ सयुक्त संघर्ष करेगे,
इस दौरान राहुल पांडे,ओम मरकाम , शाहरुख खान व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।