Swami Atmanand Coaching Scheme : 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की इस तारीख से होगी शुरुआत...आदेश जारी
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार स्वामी आत्मानंद के नाम से नई-नई योजना ला रही है। इसी कड़ी में एक और योजना की घोषणा हुई है जो 25 सितंबर से राज्य में शुरू हो जाएगी।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार स्वामी आत्मानंद के नाम से नई-नई योजना ला रही है। इसी कड़ी में एक और योजना की घोषणा हुई है जो 25 सितंबर से राज्य में शुरू हो जाएगी। इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है।
इस योजना के तहत 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी कराई जाएगी। कोचिंग ऑनलाइन कराई जाएगी। योजना के तहत शासकीय शालाओं के लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की ऑनलाईन कोचिंग के लिए यह योजना दिनांक 25.09.2023 से प्रारंभ होगी। विकासखंड मुख्यालय की शालाओं में कथा 12वीं में जीव विज्ञान तथा गणित संकाय अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर 10वी के प्राप्ताकों की मेरिट के आधार पर चयनित किया जायेगा। प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश निर्धारित है। इसमें प्री-मेडिकल (NEET) हेतु अधिकतम कुल 50 तथा प्री इंजीनियरिंग (JEE) हेतु अधिकतम कुल 50 विद्यार्थियों का चयन किया किया जायेगा।