पंचायत सचिव के खिलाफ सौंपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

पंचायत सचिव के खिलाफ सौंपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन...
पंचायत सचिव के खिलाफ सौंपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन...


Nayabharat 
संदीप दुबे✍️✍️✍️


पंचायत सचिव से त्रस्त ग्रामीण प्रशासन से उम्मीद पंचायत का हो विकास 


सुरजपुर -  भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख दीपेंद्र दूबे व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल शाह ने ग्राम पंचायत कल्याणपुर सचिव के कार्यशैली के संबंध में  जनपद सुरजपुर सीईओ को ज्ञापन दिया गया है।  ज्ञापन में बताया गया पंचायत सचिव का काम काफी धीरे हैं । साथ में जब कभी ग्रामीणों को किसी चीज की जानकारी लेनी होई है तो सचिव के द्वारा ग्रामीणों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जानकारी देने के बदले उन्हें घुमा दिया जाता है और अंततः जानकारी से दूर रखा जाता है । ग्रामीणों ने बताया कि सचिव हमेशा नशा में चूर रहते हुए सचिव पंचायत में आते हैं जिससे क्षेत्र वासियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है जब इस बात को पूछने हम गए तो वहां पंचायत भवन के सामने उन्होंने कहा कि मैं कल्याणपुर का सचिव नहीं हूं जिसको जो करना है कर लें। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता जाओ जहां शिकायत करना है कर लो । इस संबंध में ज्ञापन देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कल्याणपुर सचिव पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।