भाजयुमो जिला महामंत्री ने युवाओं के साथ मिल सरकार के खिलाप चस्पा किया बेरोजगारी पोस्टर ...जगह जगह लगाए युवा चौपाल..
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर - युवाओ के प्रति प्रदेश सरकार का वादाखिलाफी कर बेरोजगारी भत्ता नही देने के विरोध में आज सुरजपुर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने युवाओ के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के विरोध में बेरोजगारी पोस्टर जगह जगह चस्पा करते हुए युवाओ को 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की अपील की जिससे जिले के सभी बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ता न मिलने के विरोध में रायपुर चले और प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करें ।
युवाओ के द्वारा आज चौक चौराहों , सैलून , दुकान , मकान सभी जगह पोस्टर चस्पा किया गया साथ मे युवा चौपाल लगाकर युवाओ को सरकार की नाकामी को बताया गया । आज के इस कार्यक्रम में कन्नीलाल मानिकपुरी , फूलमती सिंह , धर्मजीत , राकेस राजवाड़े , लालचंद , संजय , मानिकपुरी , छककेलाल सहित काफी मात्रा में युवा उपस्थित थे ।