Superfood For Winters: बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर! ठंड के मौसम में जरूर खाएं ये 5 सुपरफूड्स...
Superfood For Winters: Will stay away from diseases! Must eat these 5 superfoods in cold weather... Superfood For Winters: बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर! ठंड के मौसम में जरूर खाएं ये 5 सुपरफूड्स..




Superfood For Winters:
नया भारत डेस्क : सर्दियों के मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इस मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. हमारे शरीर में इम्यूनिटी की काफी कमी होने लगती है, लेकिन आज हम आपके लिए सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए कुछ सुपरफूड लेकर आए हैं, जिनके सेवन से बीमारियां आपसे कोसों दूर हो सकती है. ये सुपरफूड इम्युनिटी बूस्टर के साथ-साथ कई बीमारियों का एक साथ खत्म करने का अच्छा सलूशन हैं. आइए जानते हैं उन सुपर हेल्दी फूड्स के बारे में जो इस सर्दी में आपको हेल्दी और सेहतमंद रखने में मदद कर सकते हैं. (Superfood For Winters)
पपीता (Superfood For Winters)
पपीता को अगर आप खाली पेट खाते हैं, तो ये शरीर को डिटॉक्स करने का एक सही तरीका है इससे दिल की सेहत अच्छी बनी रहती है साथ ही अगर आपको कब्ज की समस्या है, तो ये उससे भी छुटकारा दिला सकता है. (Superfood For Winters)
खजूर (Superfood For Winters)
खाली पेट पानी के साथ 2 खजूर खाने आपके शरीर में एनर्जी बढ़ती है. इसके साथ ही यह वजन कम करने में भी सहायक होता है और पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं. (Superfood For Winters)
भिगोए हुए मेवे (Superfood For Winters)
आप नट्स को पहले से ही भिगो कर रख लें और उन्हें सुबह खाली पेट खाएं. यह वसा और प्रोटीन से भरपूर होते हैं जो शरीर में एनर्जी को बूस्ट करने में सहायक है. (Superfood For Winters)
केला और सेब (Superfood For Winters)
खाली पेट केला और सेब खाने से कई फायदे हो सकते हैं, केले में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज पाया जाता है और डॉक्टर्स ने रोजाना एक सेब खाने की सलाह दी है जिससे बीमारियां आपसे कोसों दूर रह सकती है. दोनों ही अपनी जगह काफी फायदेमंद होते हैं. (Superfood For Winters)
शहद (Superfood For Winters)
शहद के सेवन से काफी फायदे होते हैं, लेकिन खाली पेट इसका सेवन उन फायदों को डबल कर देता है. शहद खनिज, एंजाइम और विटामिन से भरपूर होता है. यह आपको आसानी से घर की किचन में मिल सकता है. (Superfood For Winters)