नक्सल घटना में शामिल एक फरार ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सुकमा पुलिस को मिली सफलता




01 नक्सली आरोपी जिसके नाम से 01 स्थाई गिरफ्तारी वारंट व एक प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी
दिनांक 23.09.2021 जिला सुकमा के कोंटा थाना अंतर्गत सुकमा कप्तान सुनील शर्मा , सचीन्द्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा , श गिरिजा शकर साव पुलिस अनुविभागीय कोटा के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज दिनांक 23.09.2021 को निरीक्षक शिवानंद सिंह थाना प्रभारी कोंटा के जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सुन्नमगुडा के जगल पहाडी के पास देखा गया है।
मुखबीर के सूचना पर थाना कोंटा से हमराह 12 का बल लेकर मुखबीर के बताये जगह की ओर रवाना हुए।
बताए गए स्थान पर पहुंचने पर वहाँ एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहा था तथा भागने के फिराक में था जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा धेराबदी कर पकड़ा गया।
नाम पता पूछने कुर्राम गंगा उर्फ गंगा पिता कुर्राम देवा उम्र 32 वर्ष निवासी जिनेतोंग थाना भेजी जिला सुकमा छ . ग . का होना बताया ।
जिसे थाना कोंटा लाकर उक्त व्यक्ति के संबंध में आपराधिक रिकार्ड चेक करने पर 500000.00 रूपये का ईनामी नक्सली होने के साथ इसके नाम से थाना कोटा के अपराध कंगाक 13/2019 धारा 147,148,149,294,323,506 थी , 334,364.395 भादवि 25 , 27 आम्र्स एक्ट के प्रकरण माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा के प्रकरण कमांक 127/2020 में जारी एक स्थाई गिरफ्तारी वारंट एवं थाना कोंटा में अपराध कमांक 11/2021 धारा 147,148,149 , 323,395 , 435,440,506,120 ( बी ) भादवि 25 , 27 आ.एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी होने से आज दिनाक 23.09.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।