सुकमा पुलिस को 2021 में मिली अब तक की बड़ी सफलताएं-पढ़े पूरी खबर




सुकमा -साल 2021की शुरुवात से अब तक सुकमा पुलिस द्वारा नक्सलवाद को खत्म करने की कवायद जिले में असर अब दिखाने लगा है. सुकमा पुलिस और सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के कोर एरिया में अब असानी से पहुंच रहे हैें.और इन्हीं जवानों के बुलंद हौसले के चलते नक्सल मोर्चे पर पुलिस प्रशासन द्वारा कई सफलतायें इस साल अर्जित की है. जिला सुकमा में 01 जनवरी 2021 से अब तक विभिन्न नक्सल विरोधी अभियानों में एलओएस व एलजीएस स्तर के 04 ईनामी, माड़वी भीमा उर्फ बास्ता भीमा, सोयम बजारी, कवासी हुंगा, कुंजाम भीमा नक्सली सहित 07 नक्सली मार गिराने में सफलता मिली है.
सुकमा पुलिस ने एक साल में मिली सफलताओं का लेखा—जोखा मीडिया से प्रेसविज्ञपति जारी कर साझा किया है. जिसमें 01 जनवरी 2021 से अब तक विभिन्न नक्सल विरोधी अभियानों में 148 नक्सलियों जिनमें 28 ईनामी पर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है, जिनमें एलओएस, बटालियन, एसीएम, प्लाटून स्तर के टाईगर हुंगा, सोड़ी देवा, कवासी राजू उर्फ संतू, कवासी जोगा उर्फ संदीप, कलमू माड़ा शामिल है. गिरफ्तार नक्सलियोंं में 8 लाख, 5 लाख और 3 लाख के इनामी नक्सली शामिल हैं.
18 इनामी समेत 221 नक्सलियों ने किया समर्पण
दुर्गम क्षेत्रों में प्रशासन के प्रति बढ़ते जनविश्वासा, पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार एवं जिले में चलाये जा रहे पूना नर्कोेंम अभियान से प्रभावित होकर कुल 221 नक्सलियों जिसमें 18 ईनामी नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है, जिनमें एलओएस कमांडर—सदस्य, एरिया कमेटी सचिव, मिलिशिया कमांडर—सदस्य सोड़ी मुयां, करटामी देवे, रमेश मड़कम उर्फ जीवन, मड़कम आयता, पदाम पोज्जे, कवासी दुला, माड़वी जोगा, बदरी उर्फ देवे शामिल है.
16 हथियार और 46 आईईडी बम बरामद
सुकमा ज़िले नक्सल प्रभावित इलाकों में कार्यरत पुलिस टीम की सतर्कता सूझबूझ के चलते पुलिस द्वारा इस वर्ष 16 नग हथियार व पुलिस को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाये गये 46 नग आईईडी बरामद किये गये है, परिणामस्वरूप पिछले 06 माह में नक्सली, पुलिस का कोई भी नुकसान करने में असफल रहे है. नक्सलियों के विरूद्ध सुकमा पुलिस का आक्रामक रणनितिक अभियान लगातार जारी है.