सब इंजीनियर सस्पेंड बिग CG न्यूज: उप अभियंता निलंबित.... निलंबन आदेश जारी.... ये है गंभीर आरोप.... विभाग में मचा हड़कंप.... देखें आदेश.....

सब इंजीनियर सस्पेंड बिग CG न्यूज: उप अभियंता निलंबित.... निलंबन आदेश जारी.... ये है गंभीर आरोप.... विभाग में मचा हड़कंप.... देखें आदेश.....

कोरबा। आदिवासी विकास विभाग के उप अभियंता को निलंबित किया गया है। कलेक्टर रानू साहू ने निलंबन आदेश जारी किया है। अमरेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलबित किया गया है। सक्षम अधिकारी के स्वीकृति के बिना ही पुराने भवन का रिनोवेशन कराया। वित्तीय अनियमितता एवं शासकीय कार्य में घोर लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।

 


कलेक्टर रानू साहू ने निलंबन आदेश में कहा है कि कार्य बालक छात्रावास बेसिक कटघोरा में 02 शौचालय/स्नानघर/आहता, किचन शेड, आईप टाइप क्वार्टर एवं पेयजल व्यवस्था हेतु 34 लाख की स्वीकृति प्रदान कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया था। 

 

कलेक्टर रानू साहू ने आदेश में आगे कहा है कि जिसमें अमरीश तिवारी प्रभारी उप अभियंता मूल पद प्रधान पाठक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा द्वारा उक्त मूल कार्य ना करा कर सक्षम अधिकारी के स्वीकृति के बिना ही पुराने भवन का रिनोवेशन कार्य स्वयं निर्णय लेकर कराया गया।

 

कलेक्टर रानू साहू ने आदेश में आगे कहा है कि अतः अमरेश तिवारी के द्वारा शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता तथा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के फल स्वरुप अमरेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

 

कलेक्टर रानू साहू ने आदेश में आगे कहा है कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली जिला कोरबा रहेगा। निलंबन अवधि में इन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

देखें आदेश