CG में अजब-गजब सस्पेंशन : रावण के नहीं जले 10 सिर, 50 हजार का पुतला, 50 सेकेंड में खाक…बाबू निलंबित और 4 को कारण बताओ नोटिस…जाने पूरा मामला…

Strange suspension in CG: 10 heads of Ravana did not burn, effigy of 50 thousand, destroyed in 50 seconds उत्सव के दौरान रावण का एक भी सिर नहीं जला तो नगर निगम कमिश्नर ने क्लर्क को सस्पेंड कर दिया।

CG में अजब-गजब सस्पेंशन : रावण के नहीं जले 10 सिर, 50 हजार का पुतला, 50 सेकेंड में खाक…बाबू निलंबित और 4 को कारण बताओ नोटिस…जाने पूरा मामला…
CG में अजब-गजब सस्पेंशन : रावण के नहीं जले 10 सिर, 50 हजार का पुतला, 50 सेकेंड में खाक…बाबू निलंबित और 4 को कारण बताओ नोटिस…जाने पूरा मामला…

Strange suspension in CG: 10 heads of Ravana did not burn, effigy of 50 thousand, destroyed in 50 seconds

धमतरी 6 अक्टूबर 2022। दशहरा उत्सव के दौरान रावण का एक भी सिर नहीं जला तो नगर निगम कमिश्नर ने क्लर्क को सस्पेंड कर दिया। निगम कमिश्नर ने लिखा है कि इससे निगम की छवि धूमिल हुई है।

 

रावण का पुतला पूरा नहीं जला तो निगम ने क्लर्क को सस्पेंशन का आर्डर थमा दिया। निगम कमिश्नर की तरफ से जारी आदेश में पुतला बनाने में गंभीर लापरवाही को आधार बनाते हुए सहायक ग्रेड 3 को सस्पेंड कर दिया। दरअसल हुआ ये था कि बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी बुधवार को गौशाला मैदान में मनाया गया। 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का रात 8.15 बजे दहन हुआ। जो 1 मिनट में ही जलकर स्वाहा हो गया। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब निगम द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव के मुख्य समारोह में रावण का एक भी सिर नहीं जला।

 

जानकारी के मुताबिक पुतले की कीमत करीब 50 हजार रुपये थी, लेकिन पूरा पुतला सिर्फ 1 मिनट में ही जलकर स्वाहा हो गया। हद तो तब हो गयी, जब उपर रखा 10 सर में से एक सर भी नहीं जला। निगम के अफसरों ने कहा कि इस पुतले का पैसा पेमेंट नहीं किया जायेगा।