State Bank of India : SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक ने एटीएम कार्ड से कैश निकासी का नियम बदला, जान ले नये नियम...
State Bank of India: Big news for SBI customers! Bank changed the rules for cash withdrawal from ATM card, know the new rules... State Bank of India : SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक ने एटीएम कार्ड से कैश निकासी का नियम बदला, जान ले नये नियम...




State Bank of India :
नया भारत डेस्क : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बिना ATM कार्ड के भी कैश निकालने की सुविधा देता है। इसके लिए आपके फोन में SBI का Yono App होना चाहिए। इस योनो ऐप के जरिये आप SBI के ATM से कैश निकाल सकते हैं। हालांकि, ये सर्विस सभी ATM पर नहीं मिलेगी, जहां एटीएम पर Yono का स्टिकर लगा होगा, वहीं से कैश निकाल सकते हैं। अगर आप अपना एटीएम कार्ड घर भूल आएं हैं, तो भी कैश निकाल सकते हैं। (State Bank of India)
ऑनलाइन पेमेंट के चलन होने के बाद लोग अपने साथ कैश लेकर नहीं चलते हैं।ऐसे में हम एटीएम से कैश तो आसानी से निकाल सकते हैं पर एटीएम कार्ड पास ना होने पर हमारी परेशानी और बढ़ जाती है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने योनो ऐप (YONO App) को यूपीआई (UPI) से जोड़ा है। (State Bank of India)
ऐसे में अब बिना क्रेडिट कार्ड के भी आसानी से एटीएम से कैश विड्रॉ किया जा सकता है। इस फीचर को इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) कहा जाता है। यह फीचर सभी एटीएम पर मौजूद है। बैंक ने कहा कि इस नए फीचर से एटीएम कार्ड के क्लोनिंग से हो रहे धोखाधड़ी को रोका जा सकता है। आइए, जानते हैं कि आप बिना एटीएम कार्ड के कैसे कैश निकाल सकते हैं। (State Bank of India)
डेबिट कार्ड के बिना कैसे निकाले एटीएम से कैश
- आपको सबसे पहले अपेन पोन में योनो ऐप को ओपन करना है।
- इसके बाज आपको ‘Cash Withdrawal’ सेक्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आप जितना कैश निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करें।
- इसके बाद अब आप अपने एटीएम को सेलेक्ट करें।
- अब एक QR कोड जनरेट होगा।
- आपको QR कोड को स्कैन करना है।
- QR कोड को स्कैन करने के बाद आप अपना यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन दर्ज करें।
- यूपीआई पिन को दर्ज करने के बाद आप जैसे ही सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
- उसके बाद आपके अकाउंट से कैश डिस्पर्स हो जाएगा।