CG- शिक्षक भर्ती ब्रेकिंग: 14580 शिक्षकों की भर्ती के सवालों में घिर गए स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम.... विधानसभा अध्यक्ष ने दी मंत्री को नसीहत.... 'तैयारी करके आया करें, अधिकारी भी मंत्री को'.....
Speaker assembly gave advice minister said Come preparations officers also




...
Raipur News: विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन 14580 शिक्षकों की भर्ती का मामला प्रश्नकाल में उठा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया, प्रदेश में चल रही 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी भी जारी है। इनमें से केवल 7 हजार 571 शिक्षकों की भर्ती पूरी हुई है। 7 हजार 9 लोगों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। एक सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, कोरोना आदि की वजह से दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रभावित हुई थी।
आज विधानसभा में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 14580 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूछे सवाल पर घिर गये। विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पा रही, सरकार तीन साल से कहा रही है कि आवेदनों का सत्यापन हो रहा है। आखिर कब तक सत्यापन चलेगा? इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कोरोना काल के कारण सत्यापन में समय लग रहा है। अजय चंद्राकर ने पूछा कि कि सत्यापन कब तक हो पाएगा और कब तक उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। सत्यपान के नियमों और भर्ती कब तक हो पाएगी।
कई सवालों का जवाब जब स्कूल शिक्षा मंत्री नहीं दे पाए तो स्पीकर चरणदास महंत ने कहा कि मंत्रियों को तैयारी करके आना चाहिए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शिक्षकों की भर्ती में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में इसी भर्ती और पोस्टिंग मामले में दो शिक्षकों को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में देरी के पीछे भ्रष्टाचार है। अजय चंद्राकर ने कहा कि वो जो भी सवाल पूछ रहे हैं कि उसका जवाब मंत्रीजी नहीं दे रहे हैं। अजय चंद्राकर ने सत्यापन में हो रही देरी पर सवाल पूछा और कहा कि एक दिन में कितना सत्यापन होता है, जिसकी वजह से इतनी देरी हो रही है।
विधायक ने सवाल पूछा कि मौजूदा चयन सूची की वैधता कब तक की है, इस पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया। मंत्री ने इतना जरूर कहा कि सूची की वैधता अब तक दो बार बढ़ाई जा चुकी है। मंत्री के जवाब से अंसतुष्ट विधायक बार-बार आपत्ति जता रहे थे, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तैयारी के साथ मंत्री सदन में आये। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक प्वांडटेड सवाल पूछे और मैं मंत्री से भी आग्रह करता हूं कि वो तैयारी के साथ आयें। साथ ही अधिकारियों को भी कहता हूं कि वो सवालों से जु़ड़े संभावित उत्तर पहले से मंत्री को जरूर बता दें। जवाब नहीं मिलने पर अजय चंद्राकर असंतुष्ट रहे।